DNYANYATRITANTRASNEHI
PURE EDUCATION NOTHING ELSE Visit our website.

Citizenship Amendment Act Notification

Citizenship Amendment Act Notification


रजिस्ट्री सं. डी.एल.- 33004/99
REGD. No. D. L-33004/99
भारत को राजपत्र The Gazette of India
सी.जी. डी.एल.-अ.-11032024-252847 CG-DL-E-11032024-252847

असाधारण
EXTRAORDINARY भाग 11-खण्ड 3 उप-खण्ड (i) PART II-Section 3-Sub-section (i)
प्राधिकार से प्रकाशित PUBLISHED BY AUTHORITY
नई दिल्ली, सोमवार, मार्च 11, 2024/फाल्गुन 21, 1945 NEW DELHI, MONDAY, MARCH 11, 2024/PHALGUNA 21, 1945
सं. 160] No. 160]
गृह मंत्रालय
अधिसूचना
नई दिल्ली, 11 मार्च, 2024
सा.का.नि. 172 (अ). केंद्रीय सरकार, नागरिकता अधिनियम, 1955 (1955 का 57) की धारा 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नागरिकता नियम, 2009 का और संशोधन करने के लिए निम्नलिखित नियम बनाती है, अर्थात्ः-
1.संक्षिप्त नाम और प्रारंभ- (1) इन नियमों का संक्षिप्त नाम नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 है।
(2) ये राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख को प्रवृत्त होंगे।
2. नागरिकता नियम, 2009 (जिसे इसमें इसके पश्चात् उक्त नियम कहा गया है) में नियम 10 के पश्चात् निम्नलिखित नियम अंतःस्थापित किया जाएगा, अर्थात्:-
"10क. धारा 6ख के अधीन अर्हित व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्रीकरण या देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्रदान करने के लिए आवेदन- (1) रजिस्ट्रीकरण या देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्रदान करने के लिए धारा 6ख के अधीन पात्र व्यक्ति से कोई आवेदन तब तक स्वीकार नहीं किया जाएगा, जब तक कि-
(क) धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (क) के अधीन शर्तों को पूरा करने वाले भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए भारतीय मूल के किसी व्यक्ति द्वारा, आवेदन प्ररूप-2क में प्रस्तुत नहीं किया गया है और नियम 4 के खंड (क) और खंड (ख) के सिवाय उक्त नियम के अनुसार नहीं है; या
1762 G1/2024
(1)
(ख) धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (ग) के अधीन शर्तों को पूरा करने वाले ऐसे व्यक्ति द्वारा, जो भारत के नागरिक से विवाहित हैं, 'भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए, आवेदन प्ररूप-3क में प्रस्तुत नहीं किया गया है और नियम 5 के उपनियम (1) के खंड (क) और खंड (ख) के सिवाय उक्त नियम के अनुसार नहीं है; या
(ग) धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (घ) के अधीन शर्तों को पूरा करने वाले ऐसे व्यक्ति द्वारा, जो ऐसे व्यक्ति का अप्राप्यवय बालक है, जो भारत का नागरिक है, भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए, आवेदन प्ररूप-4क में प्रस्तुत नहीं किया गया है और नियम 6 के खंड (क) के सिवाय उक्त नियम के अनुसार नहीं है; या
(घ) धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (ङ) के अधीन शर्तों को पूरा करने वाले ऐसे व्यक्ति द्वारा, जिसके माता-पिता भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकृत हैं, भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए, आवेदन प्ररूप-5क में प्रस्तुत नहीं किया गया है और नियम 7 के खंड (क) और खंड (ख) के सिवाय उक्त नियम के अनुसार नहीं है; या
(ङ) धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (च) के अधीन शर्तों को पूरा करने वाले ऐसे व्यक्ति द्वारा, जो या तो स्वयं या उसके माता-पिता स्वतंत्र भारत के नागरिक थे, भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए, आवेदन प्ररूप-6क में प्रस्तुत नहीं किया गया है और नियम 8 के खंड (क) और खंड (ख) के सिवाय उक्त नियम के अनुसार नहीं है; या
(च) धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (छ) के अधीन शर्तों को पूरा करने वाले ऐसे व्यक्ति द्वारा, जो भारतीय विदेशी नागरिक कार्डधारक के रूप में रजिस्ट्रीकृत है, आवेदन प्ररूप-7क में प्रस्तुत नहीं किया गया है और नियम 9 के खंड (क) और खंड (ख) के सिवाय उक्त नियम के अनुसार नहीं है; या
(छ) देशीयकरण द्वारा नागरिकता को अनुदत्त करने के लिए तीसरी अनुसूची के उपबंधों के अधीन देशीयकरण के लिए अर्हताओं को पूरा करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन प्ररूप-8क में प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है-
(i) आवेदन में किए गए कथन की सत्यता को सत्यापित करने वाले शपथपत्र के साथ आवेदक के चरित्र को प्रमाणित करने वाले एक भारतीय नागरिक का शपथपत्र; और
(ii) आवेदक की यह घोषणा कि वह संविधान की आठवीं अनुसूची में यथानिर्दिष्ट भाषाओं में से किसी एक का
पर्याप्त ज्ञान रखता है।
स्पष्टीकरण- आवेदक को संबंधित भाषा का पर्याप्त ज्ञान समझा जाएगा, यदि वह उस भाषा को बोल या पढ़ या लिख सकता है।
(2) उपनियम (1) के अधीन आवेदक द्वारा किए गए प्रत्येक आवेदन में इस निमित्त यह घोषणा होगी कि उसके देश की नागरिकता का अप्रतिसंहरणीय रूप से समापन हो जाएगा यदि उसका आवेदन अनुमोदित हो जाता है और वह भविष्य में इस पर कोई दावा प्रस्तुत नहीं करेगा।
(3) इस नियम के अधीन किए गए प्रत्येक आवेदन के साथ निम्नलिखित संलग्न होंगे-
(क) अनुसूची 1क में विनिर्दिष्ट दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति;
(ख) अनुसूची 1ख में विनिर्दिष्ट दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति;
(ग) अनुसूची 1ग में विनिर्दिष्ट प्रारूप में शपथपत्र ।"।
3. उक्त नियम के नियम 11 के पश्चात् निम्नलिखित अंतःस्थापित किया जाएगा, अर्थात्:-
"11क. प्राधिकरण जिसे धारा 6ख के अधीन आवेदन करने वाले व्यक्ति द्वारा आवेदन किया जा सकेगा (1) धारा 6ख के अधीन रजिस्ट्रीकरण या देशीयकरण के लिए आवेदन, आवेदक द्वारा जिला स्तरीय समिति के माध्यम से सशक्त समिति को, जिन्हें केंद्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाय, इलेक्ट्रानिक प्ररूप में, प्रस्तुत किया जायेगा।
(2) आवेदन की प्राप्ति पर प्ररूप-9 में एक पावती इलेक्ट्रानिक रूप से प्राप्त हो जाएगी।
(3) नामनिर्दिष्ट अधिकारी की अध्यक्षता में ऐसी जिला स्तरीय समिति जो विनिर्दिष्ट की जाए, आवेदन के साथ आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों को सत्यापित करेगी।
(4) नामनिर्दिष्ट अधिकारी आवेदक को नागरिकता अधिनियम, 1955 (1955 का 57) की दूसरी अनुसूची में यथाविनिर्दिष्ट राज्यनिष्ठा की शपथ दिलाएगा और तत्पश्चात् राज्यनिष्ठा की शपथ पर हस्ताक्षर करेगा और उसे सशक्त समिति को दस्तावेजों की सत्यापन संबंधी पुष्टि के साथ इलेक्ट्रानिक प्ररूप में प्रस्तुत करेगा।

(5) यदि आवेदक आवेदन को प्रस्तुत करने और राज्य निष्ठा की शपथ लेने में उचित अवसर देने के पश्चात् भी उपस्थित होने में असफल रहता है तो जिला स्तरीय समिति ऐसे आवेदन के इन्कार पर विचार करने के लिए सशक्त समिति को अग्रेषित करेगी।

4. उक्त नियमों में, नियम 13 के पश्चात् निम्नलिखित अंतःस्थापित किया जाएगा, अर्थात् :-

"13क. सशक्त समिति द्वारा आवेदनों की समीक्षा (1) नियम 11क में निर्दिष्ट सशक्त समिति धारा 6ख के अधीन किसी आवेदक द्वारा प्रस्तुत रजिस्ट्रीकरण या देशीयकरण द्वारा नागरिकता अनुदत्त करने के लिए आवेदन की समीक्षा कर सकेगी जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवेदन सभी परिप्रेक्ष्यों में पूर्ण है और आवेदक धारा 6ख में अधिकथित सभी शर्तों को पूरा करता है।

(2) ऐसी जांच करने के पश्चात् जो वह आवेदक की उपयुक्तता का पता लगाने के लिए आवश्यक समझे, समाधान हो जाने पर कि आवेदक यथास्थिति, रजिस्ट्रीकरण या देशीयकरण के लिए उपयुक्त व्यक्ति है, सशक्त समिति उसे भारत की नागरिकता अनुदत्त कर सकेगी।"।

अर्थात्ः-

5. उक्त नियमों में नियम 14 के उपनियम (2) के पश्चात् निम्नलिखित उपनियम अंतःस्थापित किए जाएंगे,

"(2क) प्रत्येक व्यक्ति जिसे धारा 6ख के अधीन भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकृत किया गया है, को यथास्थिति, प्ररूप 10क या प्ररूप 11क में रजिस्ट्रीकरण का डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

(2ख) रजिस्ट्रीकरण के प्रमाणपत्र की हार्ड प्रति आवेदक को उस दशा में जारी की जाएगी जब वह उसका विकल्प चुनता है।

(2ग) प्रमाणपत्र पर सशक्त समिति के अध्यक्ष द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे या हस्ताक्षर किए जाएंगे।"।

अर्थात्ः-

6. उक्त नियमों में नियम 15 के उपनियम (1) के पश्चात् निम्नलिखित उपनियम अंतःस्थापित किए जाएंगे,

"(1क) प्रत्येक व्यक्ति जो धारा 6ख के अधीन देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक बना है उसे प्ररूप 12क में देशीयकरण का डिजिटल प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

(1ख) देशीयकरण के प्रमाणत्र की एक हार्ड प्रति उस दशा में जब वह उसके लिए विकल्प चुनता है, आवेदक को जारी की जाएगी।

(1ग) प्रमाणपत्र सशक्त समिति के अध्यक्ष द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाएगा या हस्ताक्षरित किया जाएगा।"।

7. उक्त नियम के, नियम 17 में,--

(i) खंड (क) में, "धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (क) और खंड (ङ) और खंड (च)" शब्दों और अंकों के पश्चात्, "या धारा 6ख" शब्द, अंक और अक्षर अंतःस्थापित किए जाएंगे;
(ii) खंड (ख) में, "धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (ग)" शब्दों और अंकों के पश्चात्, "या धारा 6ख" शब्द, अंक और

अक्षर अंतःस्थापित किए जाएंगे;
(iii) खंड (ग) में, "धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (घ)" शब्दों और अंकों के पश्चात्, "या धारा 6व" शब्द, अंक और अक्षर अंतःस्थापित किए जाएंगे;
(iv) खंड (घ) में, "धारा 5 की उपधारा (1) के खंड (च)" शब्दों और अंकों के पश्चात्, "या धारा 6ख" शब्द, अंक और अक्षर अंतःस्थापित किए जाएंगे;

(v) खंड (ङ) में, "धारा 6 की उपधारा (1)" शब्दों और अंकों के पश्चात्, "या धारा 6ख" शब्द, अंक और अक्षर अंतःस्थापित किए जाएंगे;

8. उक्त नियम के, नियम 38 में, उपनियम (2) के पश्चात्, निम्नलिखित उपनियम अंतःस्थापित किया जाएगा, अर्थात् :-

"(3) धारा 6ख के अधीन प्रस्तुत किसी आवेदन के मामले में, धारा 5 की उपधारा (2) या धारा 6 की उपधारा (2) द्वारा अपेक्षित राज्यनिष्ठा की शपथ तब तक प्रभावी नहीं होगी जब तक नियम 11क में यथा विनिर्दिष्ट नामनिर्दिष्ट प्राधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षरित न की जाए या उसके द्वारा न दिलाई जाए।"

9. उक्त नियम की अनुसूची 1 में,--

(i) प्ररूप 2 के पश्चात्, निम्नलिखित प्ररूप अंतःस्थापित किए जाएंगे, अर्थात् :--

"प्ररूप 2 क

[नियम 10क (1) (क) देखें] नागरिकता नियम, 2009

अधिनियम की धारा 5 (1) (क) के अधीन शर्तों को पूरा करने वाले भारतीय उद्भव के व्यक्ति द्वारा नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6ख के अधीन भारतीय नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए किया गया आवेदन

टिप्पणः कृपया सुस्पष्ट अक्षरों में लिखें/मुद्रण करें

भाग 1

MINISTRY OF HOME AFFAIRS

NOTIFICATION

New Delhi, the 11th March, 2024

G.S.R. 172(E). In exercise of the powers conferred by section 18 of the Citizenship Act, 1955 (57 of 1955), the Central Government hereby makes the following rules to further amend the Citizenship Rules, 2009, namely:-

1. Short title and commencement. - (1) These rules may be called the Citizenship (Amendment) Rules, 2024.

(2) They shall come into force on the date of their publication in the Official Gazette.

2. In the Citizenship Rules, 2009 (hereinafter referred to as the said rules), after rule 10, the following rule shall be inserted, namely: -

"10A. Application for grant of citizenship by registration or naturalisation by persons eligible under section 6B.- (1) An application from a person eligible under section 6B, for grant of citizenship by registration or naturalisation, shall not be entertained unless-

(a) the application from a person of Indian origin for registration as a citizen of India fulfilling the conditions under clause (a) of sub-section (1) of section 5, is submitted in Form IIA and is in accordance with rule 4 except clauses (a) and (b) of the said rule; or

(b) the application from a person who is married to a citizen of India, for registration as a citizen of India fulfilling the conditions under clause (c) of sub-section (1) of section 5, is submitted in Form IIIA and is in accordance with rule 5 except clauses (a) and (b) of sub- rule (1) of the said rule; or

(c) the application from a person who is a minor child of a person who is a citizen of India, for registration as a citizen of India fulfilling the conditions under clause (d) of sub-section (1) of section 5, is submitted in Form IVA and is in accordance with rule 6 except clause (a) of the said rule; or

(d) the application from a person whose parents are registered as citizens of India, for registration as a citizen of India fulfilling the conditions under clause (e) of sub-section (1) of section 5, is submitted in Form VA and is in accordance with rule 7 except clauses (a) and (b) of the said rule; or

(e) the application from a person who or either of his parents was a citizen of Independent India, for registration as a citizen of India fulfilling the conditions under clause (f) of sub- section (1) of section 5, is submitted in Form VIA and is in accordance with rule 8 except clauses (a) and (b) of the said rule; or

(f) the application from a person who is registered as an Overseas Citizen of India Cardholder, for registration as a citizen of India fulfilling the conditions under clause (g) of sub-section (1) of section 5, is submitted in Form VIIA and is in accordance with rule 9 except clauses (a) and (b) of the said rule; or

(g)

the application from a person for grant of citizenship by naturalisation fulfilling the qualifications for naturalisation under the provisions of the Third Schedule, is submitted in Form VIIIA which includes-

(i) an affidavit verifying the correctness of the statements made in the application along with an affidavit from an Indian citizen testifying the character of the applicant; and

(ii) a declaration from the applicant that he has adequate knowledge of one of the languages as specified in the Eighth Schedule to the Constitution.

Explanation. The applicant shall be considered to have adequate knowledge of the concerned language if he can speak or read or write that language.

(2) Every application made by the applicant under sub-rule (1) shall have a declaration to the effect that the citizenship of his country shall stand renounced irrevocably in the event of his application being approved and that he shall not raise any claim on it in future.

(3) Every application made under this rule shall be accompanied by

(a) a copy of any one of the documents specified in Schedule IA;

(b) a copy of any one of the documents specified in Schedule IB; and

(c) an affidavit in format specified in Schedule IC. ".

3. In the said rules, after rule 11, the following rule shall be inserted, namely:-

"11A. Authority to which application may be made by a person applying under section 6B.-

(1) An application for registration or naturalisation under section 6B shall be submitted by the applicant in electronic form to the Empowered Committee through the District Level Committee as may be notified by the Central Government.

(2) On submission of the application, an acknowledgment in Form IX shall be generated electronically.

(3) The District Level Committee headed by Designated Officer, as may be specified, shall verify the documents submitted by the applicant along with the application.

(4) The Designated Officer shall administer to the applicant the oath of allegiance as specified in

the Second Schedule to the Citizenship Act, 1955 (57 of 1955) and thereafter, sign the oath of allegiance and forward the same in electronic form along with confirmation regarding verification of documents to the Empowered Committee.

(5) In case an applicant fails to appear in person to subscribe the application and take oath of allegiance despite giving reasonable opportunities, the District Level Committee shall forward such application to Empowered Committee for consideration of refusal.".

In the said rules, after rule 13, the following rule shall be inserted, namely:-

4. "13A. Scrutiny of applications by Empowered Committee. (1) The Empowered Committee referred to in rule 11A may scrutinise the application for grant of citizenship by registration or naturalisation submitted by an applicant under section 6B to ensure that the application is complete in all respects and that the applicant satisfies all the conditions laid down in section 6B.

(2) On being satisfied after making such inquiry as it considers necessary for ascertaining the suitability of the applicant that he is a fit and proper person to be registered or naturalised, as the case may be, the Empowered Committee may grant him the citizenship of India.".

5. In the said rules, in rule 14, after sub-rule (2), the following sub-rules shall be inserted, namely: -

"(2A) Every person who is registered as a citizen of India under section 6B shall be issued a digital certificate of registration in Form XA or XIA, as the case may be.

(2B) Hard copy of the certificate of registration shall be issued to the applicant in case he opts for the same.

(2C) The certificate shall be digitally signed or signed by the Chairman of Empowered Committee.".

6. In the said rules, in rule 15, after sub-rule (1), the following sub-rules shall be inserted, namely: -

"(1A) Every person who by naturalisation is made a citizen of India under section 6B shall be issued a digital certificate of naturalisation in Form XIIA.

(2C) The certificate shall be digitally signed or signed by the Chairman of Empowered Committee.".

7. In the said rules, in rule 17, -

(1) in clause (a), after the word and figure "section 5", the words, figure and letter "or section 6B" shall be inserted;

(11) in clause (b), after the word and figure "section 5", the words, figure and letter "or section 6B" shall be inserted:

() in clause (c), after the word and figure "section 5", the words, figure and letter "or section 6B" shall be inserted,

(iv) in clause (d), after the word and figure "section 5", the words, figure and letter "or section 6B" shall be inserted;

(v) in clause (e), after the word and figure "section 6", the words, figure and letter "or section 6B" shall be inserted;

8. In the said rules, in rule 38, after sub-rule (2), following sub-rule shall be inserted, namely:-

"(3) In case of an application submitted under section 6B, the oath of allegiance required by sub-section (2) of section 5 or sub-section (2) of section 6 shall be of no effect, unless it is signed in the presence of, or administered by the Designated Officer as specified in rule 11A.".

9. In the said rules, in Schedule I, -

(1) after Form II, the following Form shall be inserted, namely:-

"FORM IIА

[See rule 10A(1)(a)] The Citizenship Rules, 2009

APPLICATION FOR REGISTRATION AS A CITIZEN OF INDIA UNDER SECTION 6B OF THE CITIZENSHIP ACT, 1955 MADE BY A PERSON OF INDIAN ORIGIN FULFILLING THE CONDITIONS UNDER SECTION 5(1)(a) OF THE ACT

Citizenship Amendment Act 2019

Citizenship Amendment Act India

Citizenship Amendment Act 2023

Indian Citizenship Amendment Act 2019

Previous
Next Post »

Please do not enter any spam link in the comment box. ConversionConversion EmoticonEmoticon